आज के समय में इंश्योरेंस यानी बीमा होना काफी जरूरी हो गया है। इंश्योरेंस काफी प्रकार के होते है जैसेकि लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance), मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) इत्यादि। कुल मिलाकर हम ये कह सकते है जीवन में लगभग सभी चीजों का बीमा हो सकता है। आज हम आपको दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) के बारे में बताने जा रहे है।
यहां पर आपका ये सवाल हो सकता है कि अगर किसी के पास पहले से ही कोई लाइफ इंश्योरेंस हो तो अलग से एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान लेने की क्या आवश्यकता है। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा केवल बीमाधारक की मृत्यु होने पर ही मिलता है। इसके अलावा इन प्लान्स में दुर्घटना से लगने वाली चोट कवर नहीं होती है। जबकि एक्सीडेंट इंश्योरेंस हर तरह की दुर्घटना की वजह से लगने वाली चोटें, शारीरिक अक्षमता या मृत्यु भी कवर करता है। इस प्लान को लेने वाले बीमाधारक की एक्सीडेंट से मृत्यु होने पर नॉमिनी को आसानी से क्लेम मिल जाता है।
वर्तमान में हमारें देश में बहुत से एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान मौजूद है जो एक्सीडेंट की वजह से होने वाली चोट के साथ खर्चों को भी कवर करता है। आज हम आपको टॉप 5 एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान के बारें में बताने जा रहे है लेकिन उससे पहले ये जानने की कोशिश करते है कि क्यों एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना फायदेमंद रहता है।
क्या है एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेने का महत्व
ज्यादातर लोग Accident Insurance कवर लेने का महत्व नहीं समझते है इसलिए वो इसे खरीदने से बचते है। हालांकि अपने परिवार को दुर्घटना की वजह से आपकी मृत्य होने पर आर्थिक परेशानियों से बचाता है। इसलिए अपने और परिवार के भविष्य के बारे में सोचते हुए एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना समझदारी होता है। अगर आपने एक्सीडेंट इंश्योरेंस नहीं लिया है तो अगर किसी दुर्घटना की वजह से आपकी दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है या आप जिंदगी भर के लिए शारीरिक अक्षम हो जाते है तो इस प्लान के द्वारा आपके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है।
इसके अलावा एक्सीडेंट होने के बाद इलाज में काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है जो किसी भी परिवार की कमर तोड़ सकता है। इसलिए भविष्य में ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए आपको सही एक्सीडेंट इंश्योरेंस समय से ले लेना चाहिए। दुर्घटना बीमा लेने के काफी फायदे होते है जो निम्नलिखित है।
सुरक्षा एवं मन की शांति
किसी भी दुर्घटना के दौरान या तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है या फिर वो जीवन भर के लिए अपंग हो जाता है। इसका परिणाम ये होता है कि इसका असर उनके कमाने की क्षमता पर होता है। हालांकि एक्सीडेंट इंश्योरेंस की मदद से आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलने के साथ-साथ दुर्घटना से मृत्यु होने पर क्लेम भी मिलता है। इसके अलावा एक्सीडेंट प्लान आपकों आपकी अनुपस्थिति में परिवार की आर्थिक सुरक्षा बनाये रखने की मदद देता है जिससे आपके मन मे शांति रहती है।
कम से कम कागजात
बहुत से लोगों का ये मानना होता है कि इंश्योरेंस प्लान लेना एक माथापच्ची का काम होता है और इसमें बहुत से कागजात की आवश्यकता होती है। हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है आप जब एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेते है तो आपकों उसके लिए जरूरी कागजातों की चिंता करने की आवश्यकता भी नही होती है। आपकों इसके लिए सिर्फ अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है जिसके बाद आपकी पॉलिसी इशू हो जाती है।
मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेते समय आपकों किसी भी मेडिकल टेस्ट से गुजरने की आवश्यकता नहीं होती है। जैसाकि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है।
सरल क्लेम प्रक्रिया
एक्सीडेंट इंश्योरेंस खरीदते समय पॉलिसी धारक यही चाहता है कि क्लेम प्रोसेस काफी सरल हो। भले ही आपने कोई भी एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी ली हो, उसका क्लेम प्रोसेस काफी आसान है। क्लेम लेने के लिए आपको केवल क्लेम की एप्लीकेशन इंश्योरेंस कंपनी में जमा करवाना होगा। जैसे ही इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा आपका क्लेम पास हो जाता है तो उसके बाद जल्द ही क्लेम की राशि दे दी जाती है।
व्यापक रूप से कवरेज
अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस प्लान के साथ भौगोलिक प्रतिबंध होते है जिसका सरल मतलब ये है कि अगर इंश्योरेंस कंपनी के अधिकार क्षेत्र से बाहर कोई क्लेम आता है तो उसका भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि भारत में ज्यादातर एक्सीडेंट कवर के साथ ऐसी कोई भी प्रतिबंध नही होते है। ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनी बीमाधारक को पूरे विश्व में कवरेज प्रदान करती है।
अब तक हम जान चुके है कि एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्यों जरूरी है, चलिए अब जानते है कि देश में वर्तमान कौन से एक्सीडेंट इंश्योरेंस टॉप 5 में आते है।
Aditya Birla Personal Active Secure-Personal Accident
आदित्य बिरला (Aditya Birla) इंश्योरेंस देश में इंश्योरेंस के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है। आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान लेकर आया है जिसमें उन्हें काफी फायदे मिलते है। आदित्य बिड़ला के इस प्लान का नाम पर्सनल एक्टिव सिक्योर-पर्सनल एक्सीडेंट प्लान है। ये काफी फायदेमंद प्लान आपकों बेहद ही आकर्षक प्रीमियम में मिल सकता है। इस प्लान के अंदर आपकों बहुत सी सुविधाएं मिलती है जो निम्नलिखित है।
- इस प्लान में आपकों वाहन या घर की मरम्मत या उसमें बदलाव करने के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है
- हर साल इसमें आपकों 5% का संचयी बोनस भी दिया जाता है।
- आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस कंपनी का ये प्लान आपकों चोट से तेजी सेवउबरने के लिए पर्सनल कोच या ट्रेनर रखने की अनुमति भी देता है।
Bajaj Allianz Personal Guard Plan
देश की एक और अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी Bajaj Allianz आपकों दुर्घटना से होने वाले खर्चों और आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु एक बेहतरीन एक्सीडेंट प्लान लेकर आया है। बजाज आलियांज का ये प्लान आपके परिवार को दुर्घटना से होने वाली हर परेशानी से बचाता है। आइये जानते है कि इस एक्सीडेंट प्लान में आपकों इंश्योरेंस कंपनी क्या प्रदान करती है।
- अगर दुर्घटना होने की वजह से बीमाधारक आजीवन अक्षम हो जाता है तो उसे बीमा कंपनी की तरफ से बीमा राशि का कुल 125% दिया जायेगा।
- अगर बीमाधारक की दुर्घटना होने की वजह से मृत्यु हो जाती है तो उस परिस्थिति में बीमाधारक के बच्चों की शिक्षा हेतु बीमा कंपनी द्वारा कवर प्रदान किया जाता है।
- दुर्घटना होने की वजह से चोट लगने पर अन्य मेडिकल खर्चें भी कवर किए जाते है
HDFC Ergo Personal Accident Insurance Plan
HDFC Ergo दुर्घटना से होने वाले मेडिकल खर्चें से बचाव के लिए आपके लिए इस एक्सीडेंट प्लान में एकमुश्त रकम प्रदान करता है।
- इस प्लान में दुर्घटना से चोट लगने पर इलाज के लिए बीमा कंपनी के द्वारा कैश प्रदान किया जाता है।
- इस प्लान में दुर्घटना की वजह से एम्बुलेंस एवं अन्य ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा होने वाले खर्चों को भी कवर किया जाता है।
- इस पॉलिसी को 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
Max Bupa Personal Accident Insurance Plan
Max Bupa के इस एक्सीडेंट प्लान के द्वारा दुर्घटना की वजह से होने वाले सभी खर्चों को कवर किया जाता है। इसके कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित है।
- ये एक्सीडेंट प्लान स्थायी आंशिक अपंगता को कवर करता है और बीमा राशि का 100% दिया जाता है।
- दुर्घटना होने की वजह से मृत्यु होने पर अंतिम से संस्कार में होने वाले खर्चे के लिए 5000 रुपये तक की राशि दी जाती है।
- इसमें कोई भी थर्ड-पार्टी शामिल नहीं है इसलिए सभी क्लेम HDFC Ergo की ग्राहक सेवा टीम के द्वारा ही प्रोसेस एवं क्लियर किए जाते है।
Care Personal Accident Insurance
Care Insurance का ये पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटना के बाद होने वाली सभी चोटों और सभी समस्याओं का समाधान करने वाला है। इस एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान में मिलने वाले कुछ खास फायदे निम्नलिखित है।
- अगर चोट लगने की स्थिति में पर्सनल नर्स की आवश्यकता होती है तो इस प्लान में वो सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- ये इंश्योरेंस प्लान मोबिलिटी एवं प्रोस्थेटिक डिवाइस जैसेकि आर्टिफिशल हाथ, पैर और अन्य मेडिकल उपकरण जैसेकि व्हीलचेयर लेने की कवरेज देता है।
- आपके हर साल रिन्यूअल के लिए इस प्लान में आपकों लॉयल्टी बेनिफिट दिया जाता है।
निष्कर्ष
किसी भी दुर्घटना के बारें में किसी को भी पहले से पता नहीं होता है। दुर्घटना की वजह से घातक से घातक चोट भी लग सकती है। दुर्घटना होने की वजह से हमारी जेब पर जो आर्थिक बोझ पड़ता है उससे उबरना बहुत मुश्किल होता है। तो ऐसे में एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लेना एक बुद्धिमानी वाला काम है। आज हमनें आपकों 5 टॉप एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान के बारें में जानकारी दी है। अगर आपने अभी तक कोई भी एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान नहीं लिया तो इसे लेने में और समय व्यर्थ ना करें और आज ही एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान लीजिये।
FAQs
एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान क्या होता है?
एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान में दुर्घटना से होने वाले सभी खर्चों को कवर किया जाता है।
HDFC Ergo के एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए अधिकतम उम्र कितनी है?
65 वर्ष
किस इंश्योरेंस कंपनी के एक्सीडेंट प्लान में व्हीलचेयर की सुविधा भी कवर की जाती है।
Care Insurance